Sunday, 13 March 2022

Online mobile recharge kaise karte hai | Khud ka mobile recharge kaise kare ?

By:   Last Updated: in: ,

  

दोस्तो वेसे तो इंडिया में टेक्नोलॉजी काफी ज्यादा डेवलप हो चुकी है। लेकिन अभी भी कुछ ऐसे लोग हैं। जो अपने मोबाइल को रिचार्ज कराने के लिए मोबाइल शॉप पर जाते हैं। तो इस पोस्ट में में आपलोगो को बताऊंगा । 

Online mobile recharge kaise karte hai | Khud ka mobile recharge kaise kare ?

की कैसे आप अपने मोबाइल को खुद से अपने घर बैठे रिचार्ज कर सकते हैं। ओर आप अपने family membar किसी का भी मोबाइल रिचार्ज कर सकते हैं। आप अपने मोबाइल से ही दोस्तो में यहाँ पर आपको बहुत ही सरल तरीका बताने जा रहा हूँ। 


ओर जो आपका पैसा कटेगा । वो आपके बैंक एकाउंट से पैसा कटेगा । ओर यहाँ पर आपको बिल्कुल परेशान होने की जरूरत नहीं है। तो दोस्तो चलिये पोस्ट को शुरू करते हैं। 


Online mobile recharge kaise karte hai | Khud ka mobile recharge kaise kare ?

Step.1 तो दोस्तो सबसे पहले आपको playstore पर जाना है। और search करना है। Google Pay जब आप search करोगे । तो आपको फर्स्ट में आ जायेगा । आ फिर आप हमारे दिये गए लिंक के मदद से भी Google Pay App को Download कर सकते हैं। 


Google Pay


Step.2 Google Pay Download होने के बाद आपको open करना है। 


Step.3 जब आप Google Pay को open करोगे । तो आपको Leanguge आणि भाषा को salect करना पड़ेगा । जो आप रखना चाहते हैं। 


Step.4 इसके बाद आपको ऊपर में Tap का ओपंसन दिखाई देगा । तो आपको Tap पर क्लिक कर देना है। 


Step.5 जब आप Tap पर क्लिक करोगे । तो आपको अपना मोबाइल नंबर डालना होगा । जो कि आप निचे इमेज में देख सकते हैं। 

Online mobile recharge kaise karte hai | Khud ka mobile recharge kaise kare ?

दोस्तो यहाँ पर में आपको बता दु। की यहाँ पर वही मोबाइल नंबर को डालना होगा । जो मोबाइल नंबर आपके बैंक account से जुड़ा हुआ होगा । 


Step.6 जब आप mobile Number डालोगे । तो आपको Next पर क्लिक कर देना है। जब आप Next पर क्लिक करोगे । तो आपके mobile Number पर एक Otp जाएगा । उस OTp को आपको यहाँ पर डाल देना है। ओर फिर आपको यहाँ पर नीचे में जारी रखे । उसके ऊपर पर क्लिक कर देना है।


Step.7 दोस्तो आपके otp outometic ले लेगा । जब आपका Otp ले लेगा । तो आपको अपना खुद से एक Password बनानां पड़ेगा । जो कि आप जब भी Google Pay को Open करोगे । तो ये password आपको डालना होगा । 


Step.8 इसके बाद दोस्तो आपको ऊपर में लिखा हुआ मिलेगा । bank account जोड़े तो आपको उस पर क्लिक कर देना है। 


Step.9 इसके बाद आपके जिस भी bank में खाता है। उस bank को आपको salect कर लेना है। 


Step.10 जब आप bank account को salect करोगे । तो आपको ok पर क्लिक कर देना है। इसके बाद आपको परमिशन दे देना है। फिर आपको Upi Pin डालना होगा। जो कि आप पहले pin डाले थे । इसके बाद आपको √ लगा देना है। जैसे कि आप नीचे इमेज में देख सकते हैं। 


Step.11 दोस्तो जब आप Upi Pin डालोगे । तो आपका Bank outometic vetify हो जाएगा । 

Online mobile recharge kaise karte hai | Khud ka mobile recharge kaise kare ?


अब आप इससे अपने bank account से किसी भी bank account में पैसे transfer कर सकते हैं। किसी के भी mobile Rechargr कर सकते हैं। आणि आप online सभी चीजें कर सकते हैं। 

Online mobile recharge kaise karte hai | Khud ka mobile recharge kaise kare ?


तो दोस्तो आपको New का ओपंसन दिखाई देगा । तो आपको उस पर क्लिक कर देना है। 


Step.12 उसके बाद आपको 1 number पर जो है। mobile छपा हुआ है। उस पर आपको क्लिक कर देना है। जो कि आप नीचे इमेज में देख सकते हैं। 

Online mobile recharge kaise karte hai | Khud ka mobile recharge kaise kare ?


Step.13 तो दोस्तो mobile Recharge करने के लिए आपको mobile छाप पर क्लिक कर देना है। इसके बाद आपको वो mobile Number डालना है। जिसमे आप Recharge करना चाहते हैं। जैसे कि आप नीचे इमेज में देख सकते हैं। 

Online mobile recharge kaise karte hai | Khud ka mobile recharge kaise kare ?


Step.14 दोस्तो mobile Number डालने के बाद आपको Offer को salect कर लेना है। जो आपके सिम कार्ड में offer है। या फिर आपको आप कितने का recharge करना होगा । वो आपको salect कर लेना है। जो कि आप नीचे इमेज में देख सकते हैं। 


Step.15 offer select करने के बाद आपको Choose करना होगा । आपका सिम कार्ड कहा कि है। 


Step.16 इसके बाद भुगतान पर क्लिक कर देना है। इसके बाद आपका Upi Pin डालना होगा । जो आपने डाले थे  । उसके बाद आपका भुगतान हो जाएगा । 

Online mobile recharge kaise karte hai | Khud ka mobile recharge kaise kare ?


तो दोस्तो आप इस तरह से अपने mobile में Recharge कर सकते हैं। ये बहुत ही बढ़िया Application है। आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। 

Online mobile recharge kaise karte hai | Khud ka mobile recharge kaise kare ?


तो दोस्तो उम्मीद है कि आपको यर जानकारी अच्छा लगा होगा । तो क्या आपके मन मे कोई सवाल है। तो comment box में जरूर बताये । ओर ऐसे ही जानकारी के लिए हमारे blogg को subscribe जरूर करे । 


तो आज के लिए इतना ही अब हम चलते हैं। फिर मिलंगे नई जानकारी के साथ तब तक हमारे ब्लॉग के अंत तक बने रहने के लिए आप सभी लोगो को दिल से धन्यवाद ,,


No comments:
Write comment