Wednesday 1 June 2022

blacklist se number kaise nikale - Block number Unblock kaise kare

By:   Last Updated: in: ,

 

दोस्तों क्या आपको कोई कॉल करके परेशान करता है । और आप उससे परेशान हो गए हैं । तो दोस्तो आज के इस पोस्ट में हम बात करने वाले हैं । की आप अपने मोबाइल में किसी के भी कॉल को ब्लॉक कैसे कर सकते हैं । आनी आप किसी के भी कॉल को Blaacklit में कैसे डाल सकते हैं। 

blacklist se number kaise nikale  - Block number Unblock kaise kare


इसके साथ ही दोस्तो में आपको ये भी बताएगा । अगर आपके phone में गलती से किसी नंबर block हो गया है । या फिर आपने किसी नंबर को ब्लॉक कर दिया है । और अब आप उसे Unblock करना चाहते हैं। तो कैसे आप Block Number को Unlock कर सकते हैं । 


इसके अलावा आप नंबर को कैसे ब्लॉक कर सकते हैं । इसके जानकारी के आपको इस पोस्ट में पूरी बताने वाले हैं । तो दोस्तो अगर आपको भी किसी को कॉल ब्लॉक करना चाहते हैं । या फिर Call को Unlock करना चाहते हैं । तो में आपको Step by step जानकारी देने वाले है । तो आप इस पोस्ट के अंत तक बने रहें । और हमारे बताए गए स्टेप को follow करे । 


Dusre ka Number block kaise kare ? 

Step.1 दोस्तो Call block करने के लिए आपको सबसे पहले आपको अपने mobile के Dayal Ped में जाना है । आनी आप जहा से किसी के पास कॉल करते हैं । वहा आपको जाना है । 


Step.2 इसके बाद आपको Number को Search करना है । आप जिसका mobile number को Blacklist में डालना चाहते हैं । उसका number आपको Srarch करना है । 


Step.3 इसके बाद दोस्तो आपको 3 dot के option पर क्लिक कर देना है । जो की आप नीचे इमेज में देख सकते हैं । 

blacklist se number kaise nikale  - Block number Unblock kaise kare


Step.4 फिर दोस्तो आपको एक option मिलेगा । Blocklist का तो आपको block list के उपर क्लिक कर देना है । 

blacklist se number kaise nikale  - Block number Unblock kaise kare


Step.5 इतना करने के बाद दोस्तो आपको Ok पर क्लिक कर देना है । तो दोस्तो अब आपका number blacklist में आनी block हो चुका है । 


तो दोस्तो चलिए अब में आपको ये बताते हैं । की आप कैसे Block number को Unlock कर सकते हैं । चलिए में ये भी आपको step by step जानकारी देंगे । तो चलिए जानते हैं । 


Block number unlock kaise kare ? 

Step.1 तो दोस्तो block call को Unlock करने के लिए आपको अपने Dayal ped में जाना है । आनी जहा से आप call करते है । वहा पर आपको जाना है । 


Step.2 इसके बाद दोस्तो उपर में side में आपको 3dot दिखाई दे रहा होगा । तो आपको उस पर क्लिक कर देना है । जो की आप नीचे इमेज में देख सकते हैं । 

blacklist se number kaise nikale  - Block number Unblock kaise kare


Step.3 इसके बाद दोस्तो आपको Setting का option मिलेगा । तो आपको setting पर क्लिक कर देना है । जो की आप नीचे इमेज में देख सकते हैं । 

blacklist se number kaise nikale  - Block number Unblock kaise kare


Step.4 setting पर क्लिक करने के बाद आपको एक option मिल जायेगा । Block number का तो आपको इस पर क्लिक कर देना है । आप नीचे इमेज में देख सकते हैं । 

blacklist se number kaise nikale  - Block number Unblock kaise kare


Step.5 block number पर क्लिक करने के बाद दोस्तो आपके मोबाइल में जितने भी ब्लॉक नंबर होगा । वो सब show करने लगेगा । जो की इस तरह से है । 

blacklist se number kaise nikale  - Block number Unblock kaise kare


Step.6 तो दोस्तो आपको उपर में देख रहे होंगे । की आपको × अक्स का option देखने को मिल रहा होगा । तो आपको इसपर क्लिक कर देना है । जो की आप नीचे इमेज में देख सकते हैं । 

blacklist se number kaise nikale  - Block number Unblock kaise kare


Step.7 इसके बाद दोस्तो आपको Unlock का option मिलेगा । तो आपको unlock पर क्लिक कर देना है । 

blacklist se number kaise nikale  - Block number Unblock kaise kare


इतना करने के बाद दोस्तो आपका जो ब्लॉक नंबर होगा । वो अब Unlock हो चुका है । अब आप किसी के पास भी कॉल कर सकते हैं । 


तो दोस्तो आप किसी के call को भी आप ब्लॉक कर सकते है । और आप ब्लॉक कॉल को unlock भी कर सकते है।  आप हमारे बताए गए तरीके को अपना कर के जान सकते हैं । 


तो दोस्तो क्या आपके मन में कोई सवाल है । तो कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं । और इसे ही जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग को subscribe जरूर करें । तो आज के लिए इतना ही अब हम चलते हैं । फिर मिलेंगे न्यू जानकारी के साथ तब तक हमारे ब्लॉग के अंत तक बने रहने के लिए आप सभी लोगो को दिल से धन्यवाद ,,,,,,,,,,,,


Block number par message kaise kare 

Block number Unblock kaise kare App

Block number par call kaise kare

Whatsapp block number kaise nikale

No comments:
Write comment