Sunday 10 April 2022

पैन कार्ड आधार कार्ड लिंक करने का वेबसाइट | How to link PAN card with bank account through SMS

By:   Last Updated: in: ,

 

दोस्तो आज कल बैंक वाले ने बैंक में पेन कार्ड लिंक करने का घोषित कर दिया है । अगर आप बैंक एकाउंट में अपना पेन कार्ड लिंक नही करते हैं । तो आप ऐसे बहुत से बैंक के काम को नही कर सकते हैं । 

पैन कार्ड आधार कार्ड लिंक करने का वेबसाइट | How to link PAN card with bank account through SMS


इसलिए आपलोगो को अपना बैंक एकाउंट में पेन कार्ड Updates करना ही होगा।  ओर आप पेन कार्ड को आप आधार कार्ड से कैसे लिंक कर सकते हैं । और पेन कार्ड ओर आधार कार्ड लिंक करने वाले वेबसाइट ओर कैसे लिंक कर सकते हैं । 


Read more :- Sbi Bank website


इसके पूरी जानकारी में दूंगा । Step by step जिसे आपको जानना चाहिए । नमस्कार दोस्तो सवगत है। आपका हमारे ब्लॉग में तो चलिए शुरू करते हैं। 


Read more : Bank of India website


पैन कार्ड आधार कार्ड लिंक करने का वेबसाइट | How to link PAN card with bank account through SMS

दोस्तो में आपको बता देते है । कि आप पेन कार्ड को आधार कार्ड से कैसे जॉइन कर सकते हैं।  और आप कैसे पेन कार्ड में आप अपना नाम और अड्रेसस change कर सकते हैं । इसके बारे में पहले से ही में पोस्ट लिखा हूं । 


Read more : Pen card me adhar vard or mobile number kaise jode ?


जिसका लिंक आप ऊपर में पढ़ सकते हैं । और इस लिंक में आपको डिटेल्स से समझाया गया है । तो चलिए आगे जानते हैं। 


Read more : Pen card ko adhar card se link kaise kare ?


बैंक अकाउंट में पैन कार्ड लिंक कैसे करें?

स्टेप : 1 दोस्तो तो में आपको बता देता हूँ । कि बैंक तो बहुत से है । लेकिन मेरे पास State Bank of india का खाता है । तो में आपको Sbi bank में पेन कार्ड लिंक कर के आपको बताने वाले हैं । 


स्टेप : 2 आपको Google पर जाना है । और आप अपना बैंक को search करना है । तो में अपना बैंक SBI आणि State bank of india सर्च कर लेता हूँ। दोस्तो में आपको bank of india ओर state bank of india इन दोनों bank का लिंक दे दिया हूं । नीचे में आप क्लिक करके इस के website पर जा सकता है। 


स्टेप : 3 इसके बाद दोस्तो में आपको बता देता हूँ । कि अगर आपका net banking है। तभी आप पेन कार्ड को बैंक से लिंक कर सकते हैं। इसके लिए आपको Parsnol Banking के निचे Login पर क्लिक कर देना है। 

पैन कार्ड आधार कार्ड लिंक करने का वेबसाइट | How to link PAN card with bank account through SMS


स्टेप : 5 इसके बाद आपको यहाँ पर क्लिक कर देना है। जो कि आप नीचे में इमेज में देख सकते हैं। 

पैन कार्ड आधार कार्ड लिंक करने का वेबसाइट | How to link PAN card with bank account through SMS


स्टेप : 6 इसके बाद दोस्तो आपके पास एक फ्रॉम आ जायेगा । तो आपको अपना नाम डालना है। पासवर्ड डालना है। फिर आपको कैप्चा कोड डालना है। और login पर क्लिक कर देना है। 


स्टेप :7 इसके बाद बैंक से जो नंबर आपका लिंक होगा । उस मोबाइल नंबर पर एक otp जाएगा । जिसको आपको डाल देना है। ओर submit पर क्लिक देना है। 


स्टेप : 8 इसके बाद दोस्तो आपको यहाँ पर क्लिक कर देना है । फिर आपको अपना पेन कार्ड को बैंक से लिंक करने के लिए आपको एस पर क्लिक कर देना है। 

पैन कार्ड आधार कार्ड लिंक करने का वेबसाइट | How to link PAN card with bank account through SMS


स्टेप : 9 इसके बाद आपने जो प्रोफाइल पासवर्ड बनाया होगा । उसको आपको यहाँ पर भर देना है। और सबमिट पर क्लिक कर देना है। 

पैन कार्ड आधार कार्ड लिंक करने का वेबसाइट | How to link PAN card with bank account through SMS


स्टेप : 10 इसके बाद आपको एक ओपंसन मिलता है। Click To Here Registered तो आपको इस पर क्लिक कर देना है। 

पैन कार्ड आधार कार्ड लिंक करने का वेबसाइट | How to link PAN card with bank account through SMS


स्टेप : 11 इसके बाद दोस्तो आपको अपना पेन कार्ड नंबर को डालना है। फिर से आपको दोबारा से पेन कार्ड डालना है। इसके बाद आपको नीचे ओपंसन मिलेगा । सबमिट तो आपको इसपर क्लिक कर देना है। 

पैन कार्ड आधार कार्ड लिंक करने का वेबसाइट | How to link PAN card with bank account through SMS


स्टेप : 12 इसके बाद दोस्तो आपको एक ओपंसन मिलेगा । कहाँ जाता है। कि ये पेन कार्ड का डिटेल्स आणि नंबर आपका है। आप एक बार ओर फिर से चेक कर लेना है। 

पैन कार्ड आधार कार्ड लिंक करने का वेबसाइट | How to link PAN card with bank account through SMS


इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक otp pin जाएगा । जिसे आपको डालना है। और फिर आपको Confirm पर क्लिक कर देना है। 


स्टेप : 13 इसके बाद दोस्तो आपके द्वारा आपने बैंक को पेन कार्ड को बैंक एकाउंट से लिंक करने के लिए request भेज दिए हैं। अब आपका बैंक वाले आपका रिक्वेस्ट को अक्स्पेट करेगा । तो आपका पेन कार्ड बैंक एकाउंट से लिंक हो जाएगा । 

पैन कार्ड आधार कार्ड लिंक करने का वेबसाइट | How to link PAN card with bank account through SMS


आपके पेन कार्ड बैंक एकाउंट से लिंक है। या नही या फिर आप चेक करना चाहते हैं। तो इसके लिए आप नीचे की ओर पढ़े। 


पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक है या नहीं कैसे जाने

स्टेप : 1 इसको लिए दोस्तो आपको यही पर एक ओर ओपंसन देखने को मिलेगा । Status का तो आपको इस पर क्लिक कर देना है। जो कि आप नीचे इमेज में देख सकते हैं ।

पैन कार्ड आधार कार्ड लिंक करने का वेबसाइट | How to link PAN card with bank account through SMS


स्टेप : 2 इसके बाद दोस्तो आपने जो प्रोफाइल पासवर्ड बनाया था । वो आपको यहाँ पर डाल देना है। ओर फिर सबमिट पर क्लिक कर देना है।

पैन कार्ड आधार कार्ड लिंक करने का वेबसाइट | How to link PAN card with bank account through SMS


स्टेप : 3 इसके बाद दोस्तो आपका स्टेटस चेक हो जाएगा । और आप ये जान जाएंगे । कि आपका पेन कार्ड बैंक एकाउंट से लिंक हुआ है। या नही । तो आप इस तरीक़े से देख सकते हैं। 

पैन कार्ड आधार कार्ड लिंक करने का वेबसाइट | How to link PAN card with bank account through SMS


तो दोस्तो उम्मीद करता हूँ। कि ये जानकारी आपको अच्छा लगा होगा । तो क्या आपके मन मे कोई विचार है। या फिर कोई सवाल है। तो comment box में हमे जरूर बताये । 


ओर ऐसे ही online से जुड़ी कोई भी जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग को subscribe जरूर करे। तो आज के लिए इतना ही अब हम चलते हैं। फिर मिलेंगे नई जानकारी के साथ तब तक हमारे ब्लॉग के अंत तक बने रहने के लिए आप सभी लोगो को दिल से धन्यवाद ,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,


पैन कार्ड बैंक खाते से लिंक नहीं होने पर क्या होता है? । बैंक अकाउंट में पैन कार्ड लिंक कैसे करें? । आधार और पैन कार्ड को कैसे लिंक करें? । पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कराना जरूरी है क्या । पैन कार्ड लिंक बैंक अकाउंट । सभी बैंक पैन कार्ड लिंक । पैन कार्ड आधार कार्ड लिंक करने का वेबसाइट । How to link PAN card with bank account through SMS । पैन कार्ड से कितने पैसे निकाल सकते हैं । Aadhar PAN link last date 2021 । आधार कार्ड लिंक बैंक अकाउंट SBI । पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक है या नहीं कैसे जाने


No comments:
Write comment