Sunday, 24 April 2022

Kotak mahindra bank me khata kaise khole | Kotak mahindra bank zero balance account opening

By:   Last Updated: in: ,

दोस्तो Kotak Mahindra Bank एक ऐसे bank है । जैसे कि Bank Of India है । State Bank of india ओर ऐसी तरह के बहुत से बैंक है।  जिसमे आप पैसे को रख सकते हैं। 

Kotak mahindra bank me khata kaise khole  | Kotak mahindra bank zero balance account opening
इसी तरह से Kotak Mahindra Bank भी है । आप इसमे पैसे को रख सकते हैं । और कही पर भी पैसा को सेंड कर सकते हैं। तो दोस्तो आज के इस पोस्ट में हम बात करने वाले हैं कि आप कैसे Kotak Mahindra Bank में अपना Account बनाकर Khata खोल सकते हैं । 


इसके बारे में ओर Kotak Mahindra Bank से रेलेटेड पूरी जानकारी आपको Step By Step में आपको बताने वाले हैं । तो चलिए पोस्ट को शुरू करते हैं। 


Kotak Mahindra Bank Account details

दोस्तो Kotak Mahindra Bank में Account open करने के लिए आणि खाता खोलने के लिए आपके पास Pen Card , Aadhar Card होना चाहिए तभी आप Kotak Mahindra Bank में Account आणि खाता खोल सकते हैं। अगर आपके पास है तो चलिए आगे जानते हैं। 


Kotak mahindra bank me khata kaise khole  | Kotak mahindra bank zero balance account opening

स्टेप : 1 तो दोस्तो सबसे पहले में आपको Playstore पर जाना है । और आपको search करना है । Kotak Mahindra Bank App ओर फिर आप को Download करना है।  


Kotak mahindra bank


या फिर आप हमारे दिए गए लिंक पर क्लिक करके Kotak Mahindra Bank App को Download कर सकते हैं। 

Kotak mahindra bank me khata kaise khole  | Kotak mahindra bank zero balance account opening

स्टेप : 2 Download करने के बाद आपको ओपन करना है । और फिर आपको कुछ परमिशन मागेगा तो आपको दे देना है । जैसे कि आप नीचे इमेज में देख सकते हैं। 

Kotak mahindra bank me khata kaise khole  | Kotak mahindra bank zero balance account opening

स्टेप ; 3 इसके बाद फिर आपको I Accept पर क्लिक कर देना है। 


स्टेप : 4 इसके बाद दोस्तो आप Kotak Mahindra Bank के App में चले जायेंगे । अब आपको यहाँ पर Get Started Now पर क्लिक कर देना है। जैसे की आप नीचे इमेज में देख सकते हैं।

Kotak mahindra bank me khata kaise khole  | Kotak mahindra bank zero balance account opening

स्टेप : 5 दोस्तो जब आप Get Started Now पर क्लिक करोगे । तो आपके पास 3 ओपंसन दिखाई देगा । Chorme , Inter net , Mini तो आपको Chormme पर क्लिक कर देना है। 

Kotak mahindra bank me khata kaise khole  | Kotak mahindra bank zero balance account opening
स्टेप : 6 इसके बाद दोस्तो आपके पास एक Application आ जायेगा । यहाँ पर आपको अपना पूरा नाम डाल देना जैसे कि आपके आधार कार्ड पर है । 

Kotak mahindra bank me khata kaise khole  | Kotak mahindra bank zero balance account opening

इसके बाद आपको अपना Mobile Number ओर Email Id भी भर देना है। पर last में आपको Turn and conditions पर क्लिक करके Open Now पर क्लिक कर देना है। 


स्टेप : 7 इसके बाद दोस्तो आपने जो Mobile Number Type किया होगा । उसमें एक OTP जाएगा । जिसको आपको यहाँ पर डाल देना है । और Next पर क्लिक कर देना है। 

Kotak mahindra bank me khata kaise khole  | Kotak mahindra bank zero balance account opening

स्टेप : 8 अब दोस्तो यहाँ पर आपको 2 ओपंसन दिखाई देगा । 1 में ये बता रहा है कि आप Offilne Kyc करना चाहते हैं । bank में जाकर या फिर आप Video Calling के मदद से KYC करना चाहते हैं । तो आपको Video Call के ओपंसन पर क्लिक कर देना है। 


स्टेप : 9 इसके बाद फिर आपको Yes के ओपंसन पर क्लिक कर देना है। 


स्टेप : 10 इसके बाद दोस्तो आपको अपना Pen Card Number ओर Aadhar Card Number  डालना होगा । और फिर आपको Next के ओपंसन पर क्लिक कर देना है। 

Kotak mahindra bank me khata kaise khole  | Kotak mahindra bank zero balance account opening

स्टेप : 11 इसके बाद आपको Turn On Condition को Allow कर देना है। ओर फिर Continue पर क्लिक कर देना है। 


स्टेप : 12 इसके बाद दोस्तो आपके जो Aadhar Card में mobile number लिंक होगा । उसमे एक OTP जाएगा । आपको यहाँ पर डालना होगा । 

Kotak mahindra bank me khata kaise khole  | Kotak mahindra bank zero balance account opening

स्टेप : 13 इसके बाद दोस्तो आपके आधार कार्ड में जो डिटेल्स होंगे । वो सारे आ जाएंगे । और फिर आपको Next पर क्लिक कर देना है। 

Kotak mahindra bank me khata kaise khole  | Kotak mahindra bank zero balance account opening

स्टेप : 14 इसके बाद दोस्तो आपको अपना इमेज डालना है । और भी आपको कुछ डिटेल्स डालना है । जो कि आप इमेज में देख सकते हैं। 

Kotak mahindra bank me khata kaise khole  | Kotak mahindra bank zero balance account opening

स्टेप : 15 इसके बाद जब आप Counties पर क्लिक करोगे । तो आपका डिटेल्स आ जायेगा । अब दोस्तो आपका 2 दूसरा प्रॉसेस आ गया है। फिर आपको Counties पर क्लिक कर देना है। 


स्टेप ; 16 इसके बाद दोस्तो आपको नोमी का डिटेल्स भरना होगा । और अड्रेसस भी भरना होगा । इसके बाद आपको Countine पर क्लिक कर देना है। 


स्टेप : 17 इसके बाद दोस्तो आपने जितने भी अड्रेसस भरा होगा । वो सब आ जायेगा । इसके बाद आपको फिर से Check के लेना है । ओर फिर Countine पर क्लिक कर देना है। 


स्टेप : 18 इसके बाद दोस्तो आपसे कुछ परमिशन लेगा तो आपको दे देना है । और फिर आपको अपना अड्रेसस फिर से डाल देना है। और Countine पर क्लिक कर देना है। 

Kotak mahindra bank me khata kaise khole  | Kotak mahindra bank zero balance account opening


स्टेप : 19 इसके बाद दोस्तो आपके Application Submit हो गया है । अब आपको परमिशन दे देना है । और आपको KYC करने के लिए आपको Pen Card के ओपंसन पर क्लिक कर देना है। 


स्टेप : 20 इसके बाद आपको अपना Pen card को कैप्थचेर करना होगा इसके बाद आपको अपना फ़ोटो को कैप्टचरर करना होगा । 

Kotak mahindra bank me khata kaise khole  | Kotak mahindra bank zero balance account opening

स्टेप : 21 इसके बाद दोस्तो आपको अपना Singture को कैप्टचरर करना होगा । इसके लिए आपको एक सफेद कागज पर अपना नाम लिख कर कैमरा के सामने स्कैन कर लेना है । 


इसके बाद दोस्तो आपको Video Call का ओपंसन आ जायेगा । अब आपको Video Call पर क्लिक कर देना है । 


अब दोस्तो Kotak Mahindra Bank के द्वारा आपके पास Video Calling call आएगा । उस Call को उठाने के बाद आपसे जो परमिशन मागेगा । वो आपको दे देना है । अब आपका Kotak Mahindra Bank में Account बन जायेगा । 


तो दोस्तो इतना करने के बाद आपका Kotak mahindra bank में account बन जायेगा । अगर आपको समझने में कोई दिक्कत आयी होगी । तो आप video को देख कर के Kotak mahindra bank में account खोल सकते हैं । 


तो दोस्तो क्या आपके मन मे कोई सवाल है तो कमेंट बॉक्स में जरूर बताये ओर ऐसे ही जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग को subscribe जरूर करे । 


तो आज के लिए इतना ही अब हम चलते हैं फिर मिलेंगे नई जानकारी के साथ तब तक हमारे ब्लॉग के अंत तक बने रहने के लिए आप सभी लोगो को दिल से धन्यवाद ,,,,,,,,,




कोटक महिंद्रा बैंक में खाता कितने रुपए से खुलता है? । कोटक महिंद्रा बैंक में अकाउंट खोलने के लिए क्या करना पड़ेगा? । कोटक महिंद्रा बैंक का एटीएम कितने दिन में आता है? । कोटक महिंद्रा बैंक में मिनिमम बैलेंस कितना होना चाहिए? । Image of महिंद्रा कोटक बैंक । महिंद्रा कोटक बैंक । Kotak zero balance account । कोटक महिंद्रा बैंक ऑनलाइन अकाउंट । कोटक महिंद्रा बैंक 811 कस्टमर केयर नंबर । कोटक महिंद्रा बैंक सरकारी है या प्राइवेट । बैंक खाता खोलने के लिए आवश्यक दस्तावेज । कोटक महिंद्रा बैंक सेविंग अकाउंट । कोटक महिंद्रा बैंक के फायदे । कोटक महिंद्रा बैंक अकाउंट चेक । Kotak Mahindra Bank Account details । बैंक में खाता खोलना एवं एटीएम । कोटक महिंद्रा बैंक कहां पर है । जीरो बैलेंस अकाउंट कैसे खोलें । Kotak Mahindra Bank account number starting


No comments:
Write comment