दोस्तो किसी टाइम अगर आपके पास इंटरनेट नही होता है। या अगर आपके पास छोटा Keypad वाला Mobile Phone है । तो आप UPI यूज़ कर सकते हैं । बिना Internet के UPI का यूज़ करके Balance Check कर सकते हैं ।
ओर आप कभी भी पैसे Transfer भी कर सकते हैं । तो दोस्तो आज के इस पोस्ट में हम आपको बिना Internet के UPI यूज़ करने का पूरा प्रोसेस बताने वाले हैं तो चलिए पोस्ट को शुरू करते हैं।
Bina internet ke UPI payment kaise kare | keypad mobile me UPI use kaise kare | UPI 123 pay How to use
स्टेप : 1 दोस्तो बिना Internet के UPI का इस्तेमाल करने के लिए आपको अपने फ़ोन के डायल पेड़ में जाना होगा । चाहे आपके पास बड़ा मोबाइल हो या छोटा लेकिन आपके सिम कार्ड से बैंक जॉइन होना चाहिए ।
तो आपको आपके मोबाइल के डायल पेड़ आणि जहा से आप किसी के पास कॉल करते हैं । वहाँ पर आपको जाना पड़ेगा ।
स्टेप : 2 इसके बाद आपको डायल करना है । *99# इसके बाद आपको कॉल पर क्लिक कर देना है । जो कि आप नीचे इमेज में देख सकते हैं।
स्टेप : 3 इसके बाद दोस्तो आपके पास इस तरह से आ जायेगा । जो कि आप नीचे इमेज में देख सकते हैं ।
आप यहाँ से Bank balance check कर सकते हैं। UPI Pin Change कर सकते हैं। इसके साथ ही आप बहुत कुछ कर सकते हैं। तो में आपकी आज बताने वाले हैं की आप कैसे बिना इंटरनेट के UPI Payments कर सकते हैं।
स्टेप : 4 तो दोस्तो आपको एक बात और बता देता हूं । कि आप जिसका भी इस्तेमाल करना चाहते हैं। आपको उस नंबर को डालना है । आपको सब कुछ दिखाई देगा ।
तो दोस्तो मेरे को Bank balance check करना है तो इसके लिए में Type करूँगा 3 ओर फिर send पर क्लिक कर दूंगा जो कि आप ऊपर इमेज में देख सकते हैं।
स्टेप : 5 जब आप दोस्तो सैंड पर क्लिक करोगे । तो आपका Bank balance दिखाई देगा । जो कि आप नीचे इमेज में देख सकते हैं ।
स्टेप : 6 तो दोस्तो इसी तरह से अगर आप पैसे को भेजना चाहते हैं तो आपको Send Money के ओपंसन में आपको 1 दिखाई देगा तो आपको यहां पर 1 डाल देना है और send पर क्लिक कर देना है ।
स्टेप : 7 इसके बाद दोस्तो आपके पास बहुत से ओपंसन आ जाएंगे । जैसे कि आप Mobile Number के द्वारा पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।
UPI के द्वारा पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। bank account के द्वारा भी आप पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।
स्टेप : 8 तो दोस्तो मेरे को Bank account के द्वारा पैसे ट्रांसफर करने है । तो में 5 डाल कर send के ओपंसन पर क्लिक करेंगे ।
स्टेप : 9 इसके बाद दोस्तो आप जिसके Account में पैसे Transfer करना चाहते हैं। उसके bank के IFSC Code Number डालना है । और सेंड पर क्लिक कर देना है।
स्टेप : 10 इसके बाद दोस्तो आपको जिसके Bank Account में पैसा Transfer करना चाहते हैं उसके Bank Account Number को डालना है । और सेंड के ओपंसन पर क्लिक कर देना है ।
स्टेप ; 11 इसके बाद दोस्तो आपको Amount डालना होगा कि आप कितने पैसे Transfer करना चाहते हैं ये आपको डायल करना पड़ेगा। जो कि आप नीचे इमेज में देख सकते हैं।
Amount डालने के बाद दोस्तो आपको Send के ऑप्सन पर क्लिक कर देना है ।
स्टेप : 12 इसके बाद दोस्तो अगर आप Remark डालना चाहते हैं तो आप Type कर सकते हैं। और आपको send पर क्लिक कर देना है ।
स्टेप ; 13 इसके बाद दोस्तो आपके सामने डिटेल्स आ जाएंगे । कि आप अपने मोबाइल से दूसरे के Bank Account में इतने पैसे Transfer कर रहे हैं । तो आप अपना UPI Pin डाले जो कि आप नीचे इमेज में देख सकते हैं।
इसके बाद आपको अपना UPI password डालने के बाद आपको Send के ओपंसन पर क्लिक कर देना है ।
स्टेप : 14 जब आप UPI Pin डालेंगे तो आपका पैसे Secsfully हो जाएगा । आपका पैसा दूसरे account में चला जायेगा । जिसके पास आप पैसे भेजना चाहते थे । जो कि आप नीचे इमेज में देख सकते हैं ।
स्टेप : 15 इसके बाद दोस्तो अगर आप इस Bank account को सेव करना चाहते हैं। तो इसके लिए आपको 1 भर करके send पर क्लिक कर सकते हैं ।
इसके अलावा अगर आप अपने UPI Pin को change करना चाहते हैं। तो इसके लिए आप को UPI के नंबर डालकर send पर क्लिक करके Change कर सकते हैं।
तो दोस्तो उम्मीद करता हूँ कि हमारे बताये गए ट्रिक्स के मदद से आप बिना इंटरनेट के ओर कीपैड मोबाइल से आप किसी के पास भी पेमेंट कर सकते हैं।
तो आप इस तरह से दोस्तो किसी के पास भी पेमेंट कर सकते हैं अगर आपके पास बड़े मोबाइल नही है तो आप कीपैड मोबाइल के द्वारा से भी पैसे किसी के पास भेज सकते हैं।
तो दोस्तो क्या इस जबाब से जुड़ी आपके मन मे कोई सवाल है तो कमेंट बॉक्स में हमें आप जरूर बताये क्योकि हम आपके हर सवालों का जबाब देते हैं ।
तो दोस्तो ऐसे ऑनलाइन से जुड़ी कोई भी जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग को subscribe जरूर करे । क्योकि हम ऐसे ही जानकारी आपको provide करते हैं ।
तो आज के लिए इतना ही अब हम चलते हैं फिर मिलेंगे नई जानकारी के साथ तब तक हमारे ब्लॉग के अंत तक बने रहने के लिए आप सभी लोगो को दिल से धन्यवाद ,,,,,,,,,,
UPI apps । UPI 123 pay How to use । UPI keypad mobile। How to use UPI in feature phone । UPI 123 pay NPCI । *99# not working
BHIM UPI *99# not working on jio UPI 123 pay app *99# upi। UPI 123 pay download । What is UPI 123 pay । UPI 123 pay RBI । UPI 123 pay app download
No comments:
Write comment