Wednesday, 6 April 2022

aadhar card me mobile number update kaise kare online | Aadhar card me mobile kaise jode ?

By:   Last Updated: in: ,

  

दोस्तो अगर आप अपने आधार कार्ड में मोबाइल नंबर या ईमेल id लिंक करना चाहते हैं। या फिर आप आधार कार्ड को Update कराना चाहते हैं। तो ये काम आप घर बैठे कर सकते हैं। 

aadhar card me mobile number update kaise kare online | Aadhar card me mobile kaise jode ?


तो दोस्तो इस पोस्ट में हम आपको कंप्लीट प्रोसेस बताने वाला हूं । कि आप कैसे आधार कार्ड में अपना मोबाइल नंबर या ईमेल id को कैसे जोड़ सकते हैं। दोस्तो आधार कार्ड में मोबाइल नंबर add करने के लिए आ फिर email id जोड़ने के लिए आपको आधार कार्ड सेंटर पर जाना पड़ता था । 


लेकिन अब आप अपने मोबाइल से ही घर बैठे आधार कार्ड में मोबाइल नंबर जोड़ सकते हैं। इसके बारे में आपको पूरा प्रोसेस बताने वाले हैं । Step By Step तो चलिए पोस्ट को शुरू करते हैं। 


aadhar card me mobile number update kaise kare online | Aadhar card me mobile kaise jode ?

स्टेप : 1 दोस्तो आधार कार्ड में मोबाइल नंबर जोड़ने के लिए आपको Google पर जाना है । और search करना है । India Post या फिर आप नीचे दिये गए लिंक पर क्लिक करे।


Read more : India post.com


स्टेप : 2 जब आप इस लिंक पर क्लिक करोगे । तो आपके पास एक फॉर्म मिलेगा । जिससे आपको भरना पड़ेगा । जो कि आप नीचे इमेज में देख सकते हैं। 

aadhar card me mobile number update kaise kare online | Aadhar card me mobile kaise jode ?


स्टेप : 3 इस फ्रॉम में आपको सबसे पहले दोस्तो में लिख देता हूं । नीचे आपको उस हिसाब से डाल देना है। 


  1. Name 

  2. Address

  3. Pin code

  4. Email id 

  5. Mobile number

  6. Select sarvis 

  7. Select sub sarvis 


स्टेप : 4 दोस्तो सबसे पहले आपको अपना नाम डालना है । जो आपके आधार कार्ड पर है । इसके बाद आपको अपना अड्रेसस डालना है। वो जो आपके आधार कार्ड पर है । 


फिर उसके बाद आप अपना email id आधार कार्ड में जोड़ना चाहते हैं । उस email id को डालना है । फिर आप अपना मोबाइल नंबर जोड़ना चाहते हैं। तो अपना मोबाइल नंबर डालना है। इसके बाद आप नीचे भरे गए फ्रॉम के अनुसार इस फ्रॉम को भर सकते हैं। 


स्टेप : 5 इसके बाद आपको REQUEST OTP पर क्लिक कर देना है। 


स्टेप : 6 फिर दोस्तो आपके mobile Number ओर Email id में एक OTP जाएगा । उस OTP को आपको इस फ्रॉम में भर देना है । जो कि आप नीचे इमेज में देख सकते हैं। 

aadhar card me mobile number update kaise kare online | Aadhar card me mobile kaise jode ?


स्टेप : 7 इसके बाद दोस्तो नीचे की ओर आपको आना है । आपको एक ओपंसन दिखाई देगा । Confirm sarvis Request तो आपको इस पर क्लिक कर देना है। 

aadhar card me mobile number update kaise kare online | Aadhar card me mobile kaise jode ?


स्टेप : 8 इतना करने के बाद दोस्तो आपके Email Id ओर Mobile Number जोड़ने के जो प्रोसेस है । वो आपका Request हो जाएगा । 


स्टेप : 9 इसके बाद दोस्तो आपके पास submit Successful Request का ओपंसन आ चुका है । 


स्टेप : 10 इसके बाद दोस्तो आपको जो नीचे में Requst Number है। आपको कही पर लिख कर रख लेना है । 

aadhar card me mobile number update kaise kare online | Aadhar card me mobile kaise jode ?


स्टेप : 11 इसके बाद दोस्तो india post के तरफ आपका Request हो चुका है । वे पोस्ट आपको आपके पोस्ट आफिस पर पहुँच जाएगा । पोस्ट office वाले आपके घर तक ला देगा । या फिर आपको खुद से पोस्ट office जाकर लेना पड़ेगा । 


दोस्तो इसके लिए आपको 50 रुपया चार्ज देना पड़ेगा । आपको 3 वीक का समय भी लग सकता है  । और अगर आप अपना आधार कार्ड के Status को चेक करना चाहते हैं । कि आपका status क्या है । तो आप ये कैसे चेक कर सकते हैं । ये भी जान लेते हैं । 


आधार कार्ड चेक ऑनलाइन

स्टेप : 1 दोस्तो आप अपने आधार कार्ड के स्टेटस को चेक करने के लिए आप जब india post के website पर आओगे । ओर आप अपना Requst Pin याद रखोगे । तो आप के काम कर सकते हैं । 


स्टेप : 2 इसके लिए आपको यहाँ पर क्लिक करना है । इस फ्रॉम के अंदर जो आप नीचे इमेज में देख सकते हैं । 


स्टेप : 3 इसके बाद आपके पास इस तरह से आएगा । जो कि आप नीचे इमेज में देख सकते हैं । यहाँ पर दोस्तो आपको अपना Request Pin को डालना होगा । 

aadhar card me mobile number update kaise kare online | Aadhar card me mobile kaise jode ?


इसके बाद आपको Next पर क्लिक कर देना है । फिर आपको आपका आधार कार्ड के पूरे स्टेटस को दिखाया जाएगा । 

aadhar card me mobile number update kaise kare online | Aadhar card me mobile kaise jode ?


दोस्तो में अभी लिंक किया हूं । जिसके वजह से ये अभि तक pending Process है । 1 , 2 दिन के बाद आपका स्टेटस दिखा दिया जाएगा । 


तो दोस्तो उम्मीद करता हूँ । कि ये जानकारी आपको अच्छा लगा होगा । तो आपके मन मे कोई सवाल है । तो comment box में जरूर बताये । ओर ऐसे ही online से जुड़ी जानकारी के लिए आप हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब जरूर करें । 


तो दोस्तो आज के लिए इतना ही अब हम चलते हैं । फिर मिलेंगे नई जानकारी के साथ तब तक हमारे ब्लॉग के अंत तक बने रहने के लिए आप सभी लोगो को दिल से धन्यवाद ,,,,,,,,,,,,,,,,,,


घर बैठे आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे रजिस्टर करें? । मैं कैसे OTP बिना आधार कार्ड में अपना मोबाइल नंबर बदल सकते हैं? । UIDAI । Aadhar card link with mobile number । UIDAI gov in up । आधार कार्ड अपडेट । आधार कार्ड डाउनलोड । UIDAI Aadhar Update । आधार कार्ड चेक ऑनलाइन । UIDAI gov in Aadhar । uidai.gov.in status । आधार कार्ड अपडेट हुआ या नहीं । आधार कार्ड अपडेट मोबाइल नंबर near Me । कैसे ऑनलाइन आधार कार्ड में मोबाइल । नंबर जोड़ने के लिए OTP के बिना । ask.uidai.gov in । resident.uidai.gov in

No comments:
Write comment