Monday, 28 March 2022

fake sim card buy online | mtnl sim card near me

By:   Last Updated: in: ,

 

दोस्तो आज के इस पोस्ट में हमलोग जानेगे । की Fake Sim card कैसे खरीद सकते हैं । और कैसे Fake Sim card बनता है । और  हम इससे कैसे बच सकते हैं । आणि हमारे नाम से कोई दूसरे व्यक्ति Sim Card इस्तेमाल कर रहे हैं । तो इससे हम कैसे बच सकते हैं । आज के इस पोस्ट में यही जाएंगे । 

fake sim card buy online | mtnl sim card near me


दोस्तो एक बहुत ही खरतनाक खबर आई है। मध्यप्रदेश से की vodafone idea , ओर कई दूसरे कंपनी के 8000 हजार सिम कार्ड बंद किया है । जो कि fake id id खरीदे गए थे । ओर 8 लोगो को Police ने अपने हिरासत में लिया गया है । जिन लोगो ने ये sim card निकाले थे । तो चलिए अब ये जानते हैं । कि इसकी शुरुवात कैसे हुए । 


Fake sim card se kya hota hai ? 

  1. दोस्तो 1 लाख 75 हजार रुपये का किसी के साथ फ़्रॉड हुआ । जिसको ये लालच दिया था फ़्रॉड ने की उनको कार जीता देगा । इसी के लालच में एक व्यक्ति का 1 लाख 75 हजार रुपया का फ़्रॉड हुआ । 


  1. जब इसका सिखायत police के पास गया और पता लगाया । तो पता चला कि जिस सिम कार्ड से फ़्रॉड ने कॉल किया था । वो सिम कार्ड किसी दूसरे व्यक्ति का था । 


  1. या तो वो सिम कार्ड नकली id से खरीदा था । या फिर ऐसा भी हो सकता है । की आपके id से भी कोई सिम कार्ड खरीदा गया हो । 


  1. तो आज में यही बतायेंगे । की आप इससे कैसे बच सकते हो । और अगर कोई गलत काम करता है । आपके id से तो आप जेल जाओगे । तो दोस्तो ये चीज काफी खतरनाक है । 


Fake sim kaise nikalta hai ? 

  1. दोस्तो आप जब सिम कार्ड निकालने जाते हो । तो वहाँ पर आपका Finger print Verification लिया जाता है । 


  1. पहले क्या होता था कि कोई बायोमेट्रिक वेगेरा का इस्तेमाल नही होता था । 


  1. दोस्तो ये बात आज के नही है । आज से 9 , 10 साल पहले की बात कर रहे हैं । 


  1. पहले सिम कार्ड को खरीदने के लिए आपको id proof देना होता था । और singnetuer मारने पड़ते थे । ओर आपका सिम कार्ड मिल जाता था । 


  1. दोस्तो वही आज कल आधार कार्ड से वेरिफिकेशन होता है । और आपका फिंगरप्रिंट लिया जाता है । 


  1. दोस्तो कई बार सिम कार्ड प्रोवाइड क्या करता है । की एक बार आपका फिंगरप्रिंट ले लेता है । और आपका फ्रॉम भर देता है । 


  1. ओर वो बोलता है कि ठीक से नही आया । दुबारा से फ़िंगर डालना होगा । 


  1. तो दोस्तो इस तरह से आप एक सिम लेने जाते हैं । और आपके id से 2 sim card निकाल देते हैं । 


  1. उसमे आपको एक sim आपको दे दिया जाता है। ओर एक sim अपने खुद रख लेते हैं । 


  1. इसके बाद वो सिम किसी दूसरे व्यक्ति को ज्यादा पैसे में बेच देते हैं । 


  1. दोस्तो ये जो सिम कार्ड होता है इसकी नॉर्मली फ़रोडस्टर खरीदते हैं । ताकि गलत काम हो सके।


  1.  ओर आपके नाम पर लोगो को ठग सके । तो दोस्तो ये चीज भारत में बहुत हो रही है । 


Fake sim card se kaise bache ( Mere naam se kitna sim chalu hai kaise pata kare ) 

दोस्तो अगर आप जिस भी सिम कार्ड को खरीदे है। जैसे  :- 


  1. Airtel :- Airtel thanks App 

  2. Jio :- My Jio 

  3. Vi : Vi App 


  1. आणि आप जिस किसी भी कंपनी के सिम कार्ड इस्तेमाल कर रहे हैं । और आप पता लगाना चाहते हैं । कि आपके नाम से आणि आपके id से कितने Jio के sim है। 


  1. तो इसके लिए आपको my jio App को Install करना होगा आपको अपने मोबाइल में ओर देखो आपके आधार से जितने भी लिंक सिम है। 


  1. वो आपको दिख जाएंगे । और आप चाहे तो अपने Network Provider से बात कर सकते हैं । 


  1. आप Network Provider से बोले । कि आपके नाम से कितने sim card Registered है। 


  1. ये आप कंपनी से बात करके उन्हें बता सकते हैं । कंपनी उस सिम को बंद कर देगा । 


  1. तो दोस्तो आपको ऐसा जरूर करना चाहिए क्योकि इससे आप बच सकते हैं । अगर आपके नाम से कोई दूसरे व्यक्ति सिम चला रहे हैं तो आप इससे बच सकते हैं। 


सिम खो गया है तो क्या करे ? 

  1. दोस्तो अगर आपका सिम कार्ड खो गया है। ओर वो सिम कार्ड बैंक एकाउंट से जुड़ा हुआ है। तो आपको इसके सूचना तुरन्त बैंक manger को देना चाहिए । 


  1. क्योकि जब सिम खो जाता है । तो उसी नंबर को किसी ओर दूसरे व्यक्ति को network provider दे देता है । 


  1. जिससे आपके बैंक के सभी डिटेल्स उनके पास पहुच जाता है । तो दोस्तो अगर ऐसा हुआ है। तो बैंक manger को इसकी सूचना तुरन्त दे । 


  1. और उन्हें बताये की आपका sim card खो गया है । इस सिम कार्ड को bank से तुरंत हटाओ । 


तो दोस्तो उम्मीद करता हूँ। कि ये जानकारी आपको अच्छा लगा होगा । तो क्या आपके मन मे कोई सवाल है। तो comment box में जरूर बताये । ओर ऐसे ही सिम कार्ड से जुड़े हरेक जानकारी पाने के लिए हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब जरूर करें। 


तो दोस्तो आज के लिए इतना ही अब  हम चलते हैं। फिर मिलंगे कल नई पोस्ट के साथ तब तक हमारे ब्लॉग के अंत तक बने रहने के लिए आप सभी लोगो को दिल से धन्यवाद ,,,,,,,,,,,,,,,,,,


Buy MTNL SIM card online Mumbai ।How can I get a SIM without ID? | MTNL SIM card near me । Buy BSNL 4G SIM card online । New SIM card Jio । Vi SIM card । Free SIM card near Me । SIM card Airtel । New SIM card । ऑनलाइन सिम कार्ड । SIM । मेरे आधार पर कितने सिम है? । नई सिम कैसे खरीदे? । ऑनलाइन सिम कैसे मंगवाए? । Khoye सिम कैसे प्राप्त करें? । New sim lene ke liye kya document chahiye । नया सिम कार्ड । Sim Chalu hai ya band kaise pata kare । MNP kaise kare । बीएसएनएल सिम कैसे चालू करें । जिओ सिम बंद होने के कारण । मेरे आधार पर कितने सिम है? । क्षतिग्रस्त एयरटेल सिम कार्ड को ऑनलाइन कैसे बदलें? । Khoye सिम कैसे प्राप्त करें? । सिम किसके नाम है कैसे जाने? । Can I buy a SIM card online? । । How can I get a SIM without ID? । What is a dummy SIM card? । Can I buy Indian SIM online? । Buy Prepaid SIM card online । Free SIM card India । Buy SIM card online BSNL । Online SIM card Jio । Buy new Airtel Prepaid SIM card online । 10digi


No comments:
Write comment