Thursday, 31 March 2022

Aadhar card ko pen card se link kaise kare | How to link aadhar card with pan card online step by step

By:   Last Updated: in: ,

  

दोस्तों अगर आपने अपना पैन कार्ड बनवा रखा है तो यह जो छोटा सा पोस्ट है आपके काफी काम का पोस्ट है क्योकि पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करना अब Monster  हो चुका है । 

Aadhar card ko pen card se link kaise kare | How to link aadhar card with pan card online step by step


तो दोस्तो अगर आप आधार कार्ड से पेन कार्ड को लिंक नही करते हैं। तो आपका पेन कार्ड का कोई मान्य नहीं रहेगा । आणि आप पेन कार्ड नही बनाया है। ये हो जाएगा । इसके साथ ही आप दोबारा से पेन कार्ड नही बना सकते हैं। इसके लिए आपको दोस्तो पेन कार्ड को आधार कार्ड से आपको लिंक करना ही होगा । 


तो दोस्तो कैसे आप पेन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करेंगे । यही में इस पोस्ट में बताने वाले हैं। तो आपको इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ना है। तो चलिए फिर जानते हैं। 


Aadhar card ko pen card se link kaise kare | How to link aadhar card with pan card online step by step

स्टेप :1 तो दोस्तो इसके लिए आपको ये देखना है। कि आपका पेन कार्ड किसमे से बना है। NSDL से या फिर Income Tax से आपको देखना है। ये देखने के लिए आपको पैन कार्ड के पीछे में लिखा होगा । 


Income Tax Department


आप वहा पर देख सकते हैं। या फिर आप Income Tax से बनाये है। तो ये आपको ऊपर में दिखाई देता होगा । 


तो दोस्तो अगर आपका पेन कार्ड Income Tax से बना है । तो आपको नीचे एक लिंक दिखाई दे रहा होगा । तो आपको इस लिंक पर क्लिक कर देना है। आप Income Tax website पर पहुच जाओगे । 


स्टेप : 2 जब आप income Tax Website पर जाओगे । तो आपके पास एक फ्रॉम दिखाई देगा । जो कि आप नीचे इमेज में देख सकते हैं। 

https://www.incometax.gov.in/iec/foportal


स्टेप : 3 दोस्तो आप जो ये फ्रॉम देख रहे हैं। यहाँ पर आपको अपना सबसे ऊपर में Pen Card Number को डालना है। 


फिर उसके नीचे में आपको अपना आधार कार्ड के नंबर को डालना है। 


फिर उसके नीचे में आपके जो आधार कार्ड पर नाम है। वही नाम डालना है। एक बात को आपको ध्यान रखना है। कि नाम गलत नही डालना है। 


फिर उसके नीचे में आपको आपका जो आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक है। उस नंबर को आपको डालना है। 


इसके बाद दोस्तो आपको 2 ओपंसन दिखाई देगा ।  I have only Year worth adhar card तो आपको इसमे से कुछ नहीं करना है। 


I agree in validity my adhar details इस ओपंसन पर आपको क्लिक कर देना है। जो कि आप ऊपर इमेज में देख सकते हैं। 


स्टेप : 4 इसके बाद लिंक आधार के ओपंसन पर क्लिक कर देना है। 


स्टेप : 5 तो दोस्तो इतना करने के बाद आपने जो मोबाइल नंबर यहाँ पर डाला होगा । उसमे Income Tax आणि आप जिससे बनाये आधार कार्ड है। तो उस मोबाइल नंबर पर एक OTP जाएगा । 

Aadhar card ko pen card se link kaise kare | How to link aadhar card with pan card online step by step


जिसको आपको यहां पर डालना है। इसके बाद में आपको Valid के ओपंसन पर क्लिक कर देना है। 


तो दोस्तो इतना करते ही आपके पास एक message आएगा । जिसमे आपको बताया जाएगा । कि आपका पेन कार्ड से आधार कार्ड लिंक हो गया है। 


तो दोस्तो इतना करने के बाद आपको आधार कार्ड के स्टेटस को चेक करना होगा । तो आपको ऊपर में जो message आया है। और उसमे ok का ओपंसन है। उस पर आपको क्लिक कर देना है। 

Aadhar card ko pen card se link kaise kare | How to link aadhar card with pan card online step by step


स्टेप : 7 तो जब आप लिंक पर क्लिक करोगे । तो आपके पास इस तरह से आएगा तो आपको यहाँ पर क्लिक कर देना है। 

Aadhar card ko pen card se link kaise kare | How to link aadhar card with pan card online step by step


पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक है या नहीं कैसे जाने

स्टेप : 8 दोस्तो आधार कार्ड से पेन कार्ड लिंक हुआ है। या नही इसको चेक करने के लिए आप जो ऊपर में तीर का निशान देख रहे हैं। उस ओपंसन पर क्लिक कर देना है। 

Aadhar card ko pen card se link kaise kare | How to link aadhar card with pan card online step by step

स्टेप : 9 फिर दोस्तो आपके पास एक ओर फॉर्म आ जायेगा । जो कि आप निचे इमेज में देख रहे हैं । 
Aadhar card ko pen card se link kaise kare | How to link aadhar card with pan card online step by step


तो यहाँ पर आपको ऊपर में अपना पेन कार्ड नंबर डाल देना है। फिर उसके नीचे में आपको आधार कार्ड नंबर डाल देना है। 


स्टेप ; 10 फिर आपको नीचे में View Link adhar status वाले ओपंसन पर क्लिक कर देना है। 


तो आपको एक message आ जायेगा  । और आपको बता देगा । कि अभी प्रोसेस में है। अगर आप पहले से ही आधार कार्ड को पेन कार्ड से लिंक किया है। तो ये सेस्फुसफुल बता देगा । 


अगर दोस्तो आपको प्रोसेस बतायेगा । तो आपको 4 , से 5 घन्टा रुकना पड़ेगा । क्योकि तुरन्त आपका आधार कार्ड से पेन कार्ड लिंक नही करता है। कुछ समय आपको देना पड़ेगा । 


तो दोस्तो उम्मीद करता हूँ। कि ये जानकारी आपको अच्छा लगा होगा । तो आपके मन मे कोई सवाल है। तो comment box में जरूर बताये । ओर ऐसे ही ऑनलाइन से जुड़ी जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग को subscribe जरूर करे । 


तो आज के लिए इतना ही अब हम चलते हैं। फिर मिलेंगे नई जानकारी के साथ तब तक हमारे ब्लॉग के अंत तक बने रहने के लिए आप सभी लोगो को दिल से धन्यवाद ,,,,,,


Aadhar card PAN card link apps । Aadhar Card PAN card link status । How to link Aadhaar with PAN card online step by step । आधार कार्ड से पैन कार्ड कैसे चेक करें । आधार लिंक ऑनलाइन । पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक है या नहीं कैसे जाने । आधार कार्ड पैन कार्ड लिंक अप्प्स । आधार लिंक पैन कार्ड लास्ट डेट । इनकम टैक्स डिपार्टमेंट । Aadhar card link with mobile number । UIDPAN । Incometaxindiaefiling link Aadhar Card । How to link Aadhaar with PAN card online in tamil । आधार कार्ड लिंक विथ मोबाइल नंबर

No comments:
Write comment