दोस्त हम सब तो ये जानते हैं। कि आज के टाइम में mobile phone एक ऐसी चीज है। जो आपको लगभव हर किसी के यहाँ देखने को मिल जाएगा । ओर हर छोटा से बड़ा इंशान इसका इस्तेमाल भी बखूबी कर लेता है। लेकिन इस mobile phone में जो सबसे ज्यादा जरूरी चीज होती है। वो है । sim card जिसके मदद से हम call कर सकते है।
Message कर सकते है। और Internet का यूज़ कर सकते है। sim card की बात करे तो हर कोई जानता है। पर ये क्या है। और क्या काम आता है। इसके अलावा ये सिम कार्ड बनाता कैसे है। और काम कैसे करता है। क्या आप ये जानते हैं। अगर नही जानते है। तो कोई बात नही है।
क्योकि आज हम आपको अपने इस पोस्ट में यही बतायेंगे । की आखिर ये सिम कार्ड बनता कैसे है। और काम कैसे करता है। चलिए ओर देर ना करते हुए पोस्ट को start करते है।
What is sim card । How is it made ?
Sim card क्या है । sim card कैसे बनता है। और कैसे काम करता है। उससे पहले आये जानते हैं। कि आखिर सिम कार्ड क्या है। अक्चुली सिम कार्ड पूरा नाम होता है।
Sim ka pura naam kya hota hai ?
सिम कार्ड का पूरा नाम होता है। Subscribe Identity Mobile , या फिर आप ऐसे Subscribe identification module , ये दोनों में से कुछ भी कह सकते है। सिम एक छोटी इलेक्ट्रॉनिक चिप है। जिसका यूज़ मोबाइल फ़ोन में किया जाता है। किसी भी मोबाइल फ़ोन में सिम कार्ड का इस्तेमाल यूजर के पहचान के लिए किया जाता है।
सिम कार्ड में एक माइक्रो चिप लगी हुई होती है। जो Disrepochan के लिए बहुत जरूरी है। सिम के अंदर data store करने के लिए जिस तकिनिक का यूज़ करते है। उसे ICCID यानी कि integrated circuit card identifier कहते है। और साथ ही इसमे सिक्योरटी pin भी store रहता है। जो mobile phone में sim card लगाने पर Active हो जाता है।
इसके अलावा एक International mobile ग्राहक पहचान संख्या IMSI आणि की International mobile subscribe identity भी होती है। इसके साथ ही sim card के अंदर एक पर्शनल Identity pin ओर on blocking code भी होता है।
Sim Card Technology
अब आपको पता चल गया कि sim card क्या होता है। तो अब बारी आती है। कि क्या आखिर सिम कार्ड में कितनी तरह के टेक्नोलॉजी का यूज़ होता है । तो हम आपको बता दे। कि sim card में 2 तरह की टेक्नोलॉजी का यूज़ होता है। पहला GSM ओर दूसरा CDMA
GSM आणि Global system for mobile communication । mobile Network सबसे ज्यादा इसी का यूज़ किया जाता है। GSM sim card का इस्तेमाल आप कई mobile में कर सकते है। यानी कि आप एसे एक phone से निकालकर दूसरे mobile phone में यूज़ कर सकते है।
इसमे store data ओर contect list आपके लिए एक्ससेलेवाल बना रहता है। जिसे Idea Vodafone , Airtel , jio , ओर CDMA आणि Code Division multiple Access इसमे mobile phone बिना sim card के भी चल सकता है। क्योकि इसमे mobile phone Electronic serial number का इस्तेमाल करता है।
इसका मतलब ये है। कि अगर कोई mobile phone ESN sim का यूज़ करता है। तो आप बिना परमिशन के किसी दूसरे sarvice को नही चुन सकते है।
How Does A Sim Card Work । सिम कार्ड कैसे काम करता है ?
जब sim card को mobile phone में लगाकर On किया जाता है। ये mobile system के साथ canect हो जाता है। और ये नजदीकी GSM Network को Search करता है। और Searching पूरा होने पर GSM Network से canect हो जाता है।
ये GSM Network mobile phone के Trasnleter से सिंग्नल भेजकर canect होता है। फिर आप अपने mobile phone से किसी से भी call पर बात चीत कर सकते है। और call आने पर call Recive भी कर सकते है। इस तरह आप किसी भी व्यक्ति को call पर बात पाते है। message कर पाते है।
ओर Internet का यूज़ कर पाते हैं। और साथ ही इस तरह अपने sim card से कई काम करते है।
How sim cards Are made । सिम कार्ड कैसे बनता है ?
सबसे पहले मशीन के प्रोग्राम की setrings को fixx किया जाता है। उसके बाद press batton दबाकर मशीन को Start किया जाता है। इसके बाद मशीन पर दूसरी Factory से लाई गई । golden chip जिसमे सिलिकोन लगा होता है। उसको कन्वेयर ब्लट पर रखा जाता है। बाद में CNC Shape Machine में जिस compnay के सिम होती है।
उस कंपनी का plastic card बनाकर उस ओर ओतमेटिक मशीन के जरिये सिम बैलेट सर 4 सिम को एक साथ निकालकर इनके ऊपर चिपका दिया जाता है। अब पंचिंग मशीन का इस्तेमाल करके इन्हें सिम के save में कट कर लिया जाता है। और इन सब प्रोसेस को पूरे होने के वाद इन्हें ओतमेटिक मशीन से package के लिए भेज दिया जाता है। जब ये पूरी तरह से तैयार हो जाता है। तो इन्हें market में उतार दिया जाता है।
What is sim card lock । सिम कार्ड लॉक क्या है ?
सिम कार्ड लॉक एक बहुत जरूरी सिक्योरटी पिक्चर होता है। ये फिकटर आप सभी mobile phone के अंदर आसानी से मिल जाएगा । जिसकी सहायता से आप अपने सिम कार्ड को password से protect कर सकते है। पासवर्ड से प्रोस्टेड होने पर कोई भी आपके सिम का इस्तेमाल नही कर सकते है।
जब सिम कार्ड को Password से lock कर देते है। तो इसके बाद जब भी हमे सिम को दूसरे किसी भी फ़ोन में डालेंगे । ओर phone को Switch on करेंगे । तो ये चालू होने से पहले सिम का password मानेगा । ओर अगर आप सिम का password याद है। तो आप एसी आसानी से यूज़ कर सकते है।
अगर नही तो एसे यूज़ करना मुश्किल है। लेकिन अगर आप 10 बार से ज्यादा गक्त password डालते है। तो ये सिम कार्ड लॉक हो जाएगा ।
What are the types of sim cards । सिम कार्ड कितने तरह के होते है?
Sim प्लास्टिक के एक card में लगे हुए एक chip होती है। जिनकी size समय के साथ - साथ कम होती है। आजकल ज्यादातर Micro sim, Nano Sim , card का इस्तेमाल किया जाता है। Sim card के size के प्रकिया इस तरह है।
Full sim सबसे पहले बात sim जर्मनी में साल 1991 में बनाया गया था । जिसका size एक Cradit card के बराबर था । MiNi Sim टेक्नोलॉजी के विकास के साथ Sim के size में काफी सुधार हुआ है। और अब मिनी सिम कार्ड का इस्तेमाल होने लगा है।
जिसका इस्तेमाल कीपैड फ़ोन में होता है। micro sim mini sim को 4 चारो तरफ से थोड़ा dream करके micro sim का बनाया जाता है। इनका यूज़ शुरुवाती Smartphone में किया गया था। और आज भी इनका इस्तेमाल किया जाता है।
Nano sim अब जो sim card हम अपने smartphone में इस्तेमाल करते हैं। वो केवल एक chip के size का होता है। उसे ही Nano sim कहा जाता है।
E - Sim card क्या होता है ?
एसे E sim या marrid sim card कहा जाता है। इनका size बहुत ही छोटा होता है। इनका size लगभग 6 -5 MM होता है। जो कि mobile phone पहले से ही Store होते है। जिन्हें रिमोटली कनेक्ट किया जाता है।
तो दोस्तो अब तक तो आपको समझ मे आ ही गया होगा । कि सिम कार्ड क्या है। कैसे बनता है। और ये कैसे काम करता है। आप कोंन सी कंपनी का सिम कार्ड यूज़ करते हैं। comment box में comment करके जरूर बताये।
ओर अगर आपको हमारी आज के पोस्ट अच्छा लगा होगा तो comment box में जरूर बताये। तो आज के लिए बस इतना ही अब हम चलते हैं। फिर मिलेंगे नई पोस्ट के साथ तब तक हमारे blogg के अंत तक बने रहने के लिए आप सभी लोगो का दिल से धन्यवाद ,,,,,
सिम कार्ड कैसे बनते हैं?
सिम कैसे डाला जाता है?
सिम कितने प्रकार के होते हैं?
सिम कार्ड का दूसरा नाम क्या होता है?
No comments:
Write comment